Gwalior newsMadhya Pradesh

भिण्ड कलेक्टर ने दिखाई दरियादिली, हुआ तुरंत इलाज

भिंड: कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय कार्यालय में चल रही जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बाहर बैठे गंभीर रूप से पीडित श्री राकेश प्रजापति के पास जाकर उनका आवेदन लिया. श्री राकेश प्रजापति के दादा श्री गुलजारी लाल प्रजापति निवासी सरोजनगर भवानीपुरा भिण्ड ने बताया कि मेरा नाती घर आ रहा था लश्कर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका कई जगह इलाज कराया अब मेरे पास इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है मुझे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि अपने नाती का इलाज करा सकूं. जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा को परीक्षण कर अभिमत देने एवं तत्काल रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के समक्ष श्री सुनील कुमार पुत्र श्री भगवंत निवासी ग्राम चंदहारा गोहद ने कर्मकार मण्डल के अन्तर्गत मजदूरी कार्ड बनवाने, श्री राजकुमार शर्मा निवासी मछण्ड ने विक्रय किये गेहूं का पैसा दिलाने, श्री त्रिवेन्द्र सिंह ग्राम दबरेहा बेटी के विवाह हेतु सहायता राशि, श्री कल्याण सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी हेवदपुरा ने शासकीय सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने, श्री हरिओम तिवारी पुत्र श्री रामकरन तिवारी निवासी गोरमी ने आरटीओ कार्यालय से गाडी को अपने नाम कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये. जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसीप्रकार दिव्यांग श्रीमती अनीशा पत्नी श्री छिंगे खां निवासी इमामबाडा भिण्ड एंव मायाराम पुत्र श्री जयश्रीराम निवासी वार्ड क्र.15 मेहगांव ने बेटरी चलित ई-रिक्सा दिलाने, श्री दिनेश सिंह पुत्र रिपुसूदन निवासी सुल्तानसिंह का पुरा बाराखुर्द ने फर्जी तरीके से शौचालय का पैसा निकाल लिया लेकिन मेरा शौचालय नहीं बनाया गया है के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया. इसीप्रकार भारती श्रीवास पत्नी श्री ब्रजेन्द श्रीवास निवासी सफेदपुरा भिण्ड ने बेटे के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया. कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश आवेदन पर ही दर्ज किये. कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जनसुनवाई में 111 आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदकों को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई.