Madhya Pradesh

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की वजह से देरी से हुई महाकाल की भस्म आरती

बीजेपी की सरकार सत्ता में आने के बाद वीआईपी सिस्टम खत्म करने की कवायद करती है. लेकिन इस कवायद को उनके नेता ही वक्त-वक्त पर तोड़ते रहते हैं. आज उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर में पुजारियों ने जमकर हंगामा किया.

कैलाश विजयवर्गीय की वजह से रोका गया पुजारियों को

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उनके पुत्र व विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को भस्म आरती से ठीक पहले महाकाल दर्शन कराने को लेकर मुख्य पुजारियों को रोका गया, इसके कारण भस्‍म आरती करीब आधे घंटे लेट हुई.

घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि विजयवर्गीय और अन्‍य बीजेपी नेता जब दर्शन के लिए जा रहे थे तो पुजारी उनसे आने नहीं देने को लेकर शिकायत कर रहे हैं.

मुंह पर कपड़ा ढांककर मीडिया से बचकर निकले नेता

वीडियो में पुजारियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है,’ कैलाश जी.. मेंदोला जी… पुजारियों को आपके कारण नीचे आने नहीं दिया जा रहा है, क्‍या आप इस बारे में कुछ बोलेंगे. इस दौरान रमेश मेंदोला मुंह पर कपड़ा ढांककर मीडिया से बचकर निकलते दिखाई दिए.

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान सभी वीआईपी और आम श्रद्धालु का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है. मुख्‍य पुजारी ने बताया कि इस कारण भस्‍म आरती करीब आधा घंटे लेट हुई, पास भी दिखा दिया लेकिन जाने नहीं दिया गया. यह हालत है पुजारियों की. उन्‍होंने कहा कि ऐसा हर साल होता है. 

देखें वीडियो –