Madhya Pradesh

बैतूल पुलिस की अनूठी पहल, 75 फीट के हैलीपेड पर रंगोली बनाकर दिया मास्क लगाने का सन्देश

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो चुका है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर रोकथाम के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. जहां प्रशासन सहित तमाम आला अधिकारी हरकत में नजर आ रहे हैं, वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के प्रयास भी सभी विभागों द्वारा किए जा रहे हैं.

ऐसा ही एक अनोखा प्रयास बैतूल पुलिस द्वारा किया गया है. बैतूल पुलिस ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए रंगोली का सहारा लिया है. पुलिस ने यहां बने एक 75 फीट के हैलीपेड पर रंगोली बनाई है.

साथ ही इस रंगोली पर लिखा गया है कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा. गौरतलब है कि बैतूल पुलिस ग्राउंड में बनाई गई इस रंगोली के चारों तरफ खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने संदेश दिया है कि कोरोना से बचना है तो मास्क लगाना बेहद जरूरी है. बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि रंगोली के माध्यम से पुलिस द्वारा यह संदेश देना चाहते हैं कि मास्क से ही हमारी सुरक्षा हो सकती है. इस भयानक महामारी के दौर में केवल मास्क ही हमें सुरक्षित रख सकता है.