BhopalMadhya Pradesh

बेहरम सरकार, युवा नौकरी मांगने गये तो सरकार ने लाठी बरसाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया. पुलिस की इस बेरहमी से कई युवाओं को गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज इसलिए किया क्योंकि वे नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. यूथ कांग्रेस ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की निंदा की है, साथ ही सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि मामा कंस का अंत बेहद नजदीक है.

बेरोजगार युवाओं पर पुलिसिया बर्बरता को यूथ कांग्रेस ने बर्दाश्त से बाहर करार दिया है. यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि, ‘आज शिवराज सरकार का असली चेहरा बेनकाब हो गया है. अपना हक मांग रहे युवाओं पर लाठियां सीएम के इशारे पर चलाई गई. प्रदेश के युवा अब जाग गए हैं, और बीजेपी की तानाशाही वाले सिस्टम को उखाड़ फेंकेंगे. मामा कंस का अंत नजदीक है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कई युवाओं को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद प्रदर्शनस्थल पर तनाव का माहौल है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हर साल हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं लेकिन सरकार उनकी जगह नई भर्तियां नहीं कर रही है. सरकार की नीतियों के कारण हमारा भविष्य अंधकार में है.