Entertainment

सोनू सूद से पहले इन बॉलीवुड कलाकारों ने अपने नाम दर्ज करवाया टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का ख़िताब

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 2020 के लिए नंबर एक एशियाई हस्ती के रूप में चुना गया है. कई बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ सोनू सूद ने ये खिताब अपने नाम किया है.

सोनू सूद पहले स्थान पर

यूके स्थित ईस्टर्न आई अखबार द्वारा प्रकाशित 50 एशियाई सेलिब्रिटीज में सोनू सूद को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है. अभिनेता को लॉकडाउन के दौरान उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहनगर तक पहुंचने में मदद की थी.

5वें नंबर पर अरमान मलिक

टॉप एश‍ियन सिलेब्रिटीज की इस लिस्‍ट में दूसरे भारतीय दिग्‍गजों का भी नाम है. टॉप-50 की इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर अरमान मलिक हैं. अरमान मलिक ने हाल ही अपना इंग्‍ल‍िश ट्रैक ‘हाउ मैनी’ रिलीज किया. इस गाने को एमटीवी ईएमए अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया.

6 वें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस लिस्‍ट में 6ठे नंबर पर है. प्रियंका बॉलिवुड से ज्‍यादा इन दिनों हॉलिवुड में अपनी पहचान बना रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी तेजी से बढ़ी है और इसके लिए उन्‍होंने खूब मेहनत भी की है. प्रियंका आगे ‘द व्‍हाइट टाइगर’ में नजर आने वाली हैं.

7वें नंबर प्रभास

साउथ इंडियन ऐक्‍टर और ‘बाहुबली’ फेम प्रभास को टॉप एश‍ियन ग्‍लोबल सिलेब्रिटीज की लिस्‍ट में 7वें नंबर पर रखा गया है. साल 2019 में प्रभास की ‘साहो’ रिलीज हुई. फिल्‍म भले ही दम नहीं दिखा पाई, लेकिन प्रभास की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. आगे 2021 में उनकी ‘राधे श्‍याम’ का हर किसी को बेस‍ब्री से इंतजार है. इसके अलावा ‘केजीएफ’ के मेकर्स भी प्रभास के साथ फिल्‍म बनाने की घोषणा कर चुके हैं.

11वें नंबर पर आयुष्‍मान खुराना

साल 2019 में आयुष्‍मान इंडस्‍ट्री के ऐसे सितारे बनकर उभरे, जिन्‍होंने सिनेमा की दुनिया में अपना अलग जॉनर बनाया। आयुष्‍मान की ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ जैसी फिल्‍मों ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्‍क‍ि अवॉर्ड्स भी जीते.इन फिल्‍मों ने उन व‍िषयों पर बात की, जिस पर चर्चा करने से हम और हमारा समाज अक्‍सर बचता है.

14वें नंबर पर दिलजीत दोसांझ

अपने गीतों से दुनिया का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ को लिस्‍ट में 14वें नंबर पर रखा गया है. दिलजीत इन दिनों किसान आंदोलन को समर्थन देने के कारण चर्चा में हैं. बीते दिनों ट्विटर पर कंगना रनौत के साथ उनकी जुबानी जंग ने खूब मजमा लूटा.

16वें नंबर पर शहनाज गिल

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल का अपना जलवा है. वह बैक टू बैक कई वीडियो सॉन्‍ग्‍स में नजर आई हैं, वहीं लॉकडाउन में फैट से फिट होने के कारण शहनाज गिल खूब चर्चा में रही हैं.

20वें नंबर पर अमिताभ बच्‍चन

अमिताभ बच्‍चन उम्र के इस पड़ाव पर भी मनोरंन करने के पेशे से पीछे नहीं हट रहे हैं. उनकी पॉप्‍युलैटिरी कभी खत्‍म नहीं होने वाली है. कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद भी जिस तरह वह कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर लौटे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है.

23वें नंबर पर पंकज त्रिपाठी

बॉलिवुड में जिस एक ऐक्‍टर ने बीते कुछ साल में सबसे ज्‍यादा नाम और सम्‍मान कमाया है वह हैं पंकज त्रिपाठी। ‘मिर्जापुर’ और ‘मिर्जापुर-2’ के कालीन भैया के किरदार में उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में अलग ही रुतबा पाया है।

कई और हस्तियां भी शामिल

•   वहीं असीम रियाज 25 वें स्थान पर हैं.
•   डिजाइनर मसाबा गुप्ता 32वें स्थान पर रहीं.
•   कॉमेडियन सलोनी गौर 36 वें पायदान पर हैं.
•   धवानी बच्चुशाली को 42वां स्थान मिला है.
•   हेल्ली शाह ने 47 वां स्थान प्राप्त किया.
•   अनुष्का शंकर 50 वें स्थान पर रहीं.