BhopalMadhya Pradesh

भोपाल के परवलिया इलाके में भालू ने किया किसान पर हमला

भोपाल। भोपाल के परवलिया इलाके में एक किसान पर भालू के हमले की सूचना मिली है। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। किसान ने बताया कि उसने खेत में काम करते समय कुछ काला जैसा देखा था। हालांकि वन अमले का कहना है कि भालू के इलाके में होने के सबूत नहीं मिले हैं। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले भी एक भालू को दो शावकों के साथ देखा गया था।


परवलिया इलाके में रविवार दोपहर भालू दिखने से दहशत फैल गई। आज खेत पर काम कर रहे किसान पर भालू ने हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर वन अमले की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणाें ने कहा कि 15 दिन पहले भी भालू को दो शावकों के साथ देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी थी। रेंजर एके झंवर का कहना है कि ग्रामीणों ने किसी काली चीज को जंगल में जाते देखा है। हालांकि अभी तक भालू के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। किसी तरह के पग मार्क भी नहीं मिले हैं। हालांकि ग्रामीणों ने जमीन में कुछ चिन्ह को भालू के ही पग मार्क होने का दावा किया है। क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को नदी के पास लगे खेतों पर जाने से किया मना करते हुए सतर्क रहने की कही हिदायत दी गई है।