by-election videoMorena

बटेश्वर मंदिर की कहानी जितनी रोचक है, उतनी ही रहस्यमयी

मुरैना: बटेश्वर नाथ मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है. बटेश्वर यमुना नदी के तट पर आगरा (उत्तर प्रदेश) से 70 किमी की दूरी पर स्थित है. बटेश्वर एक समृद्ध इतिहास के साथ सबसे पुराने गांवों में से एक है. यह भारत में महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र में से एक है. बटेश्वर स्थल यमुना और शौरीपुर के तट पर स्थित 101 शिव मंदिरों के लिए जाना जाता है. हिंदुओं के भगवान शिव के सम्मान में यमुना नदी तट पर स्थित बटेश्वर धाम की तीर्थयात्रा करते हैं. कुछ मंदिरों की दीवारों और छत में आज भी सुन्दर आकृतियां बनी हुई है. 22वें तीर्थंकर प्रभु नेमिनाथ शौरीपुर में पैदा हुआ थे. इस क्षेत्र के रूप में अच्छी तरह से जैन पर्यटकों को आकर्षित करती है.

जानिये और रोचक जानकारी इस वीडियो से-