BhopalMadhya Pradesh

भोपाल में हुक्का बारों पर प्रतिबंध

एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बात को लेकर अब एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है. बढ़ते आकड़ों के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. प्रशासन ने सख़्ती बरतना शुरू कर दी है. बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजधानी में हुक्का लॉन्ज पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यह आदेश दिए हैं.

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार को आदेश जारी कर राजधानी के सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार, कैफे व अन्य स्थानों पर हुक्का प्रतिबंध कर दिया है. बता दें कि भोपाल में पिछले चार दिनों में करीब 400 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं.