कोरोना का प्रकोप घटने के साथ ही खुला बाबा महाकाल मन्दिर
कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ-साथ अब राज्य पुराने तौर-तरीकों की ओर लौटने लगा है. के कारण पिछले 76 दिनों से बंद बाबा महाकाल के द्वार आखिरकार फिर खुल गए. 28 जून सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक अब हर दिन दर्शन होंगे. श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट समेत अन्य जरूरी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
12 अप्रैल से बंद था मंदिर
बाबा महाकाल का प्रवेश द्वार 12 अप्रैल से बंद था. कोई भी श्रद्धालु मंदिन में दर्शन नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब प्रदेश में कम होते कोरोना केस को देखते हुए भक्तों को फिर से दर्शन की अनुमति दे दी गई. राज्य में डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन ने गाइडलाइन का उचित रूप से पालन करने के निर्देश दिए. करीब ढाई महीने के लंबे इंतजार के बाद खुले मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला. मंदिर 6 बजे से खुलने का समय था, वहीं भक्तों ने एक घंटे पहले पांच बजे से ही लाइन लगाना शुरू कर दी. इस दौरान कनाडा, उत्तर प्रदेश से लेकर कई और स्थानों के श्रद्धालुओं ने भी दर्शन कर अपनी खुशी जताई.