IndoreMadhya Pradesh

ऑटो गैरेज चलाने के नाम पर 5 हजार रुपए हफ्ता नहीं देने पर लात-घूंसे से पीटा

इंदौर। मालगंज चौराहा स्थित ऑटो गैरेज संचालित करने वाले संचालक के साथ पास ही रहने वाले आरोपियों ने मारपीट की। आरोपियों ने गैरेज संचालित करने के बदले 5 हजार रुपए हफ्ते की मांग की थी। नहीं देने पर उसे पीटा गया। यह घटना एक कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर आरोपियों के घर छापे मारे, लेकिन वे नहीं मिले।
मल्हारगंज पुलिस ने मालगंज चौराहा निवासी दीपक पिता गणपतलाल मंत्री की शिकायत पर आरोपी अबदुल्ला, जैद, गोपी, ताजवर, काले खां का भाई, भैय्या और तारीक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंत्री ने बताया कि उनका मालगंज चौराहे पर केएस ऑटो स्पेयर पार्टस और सामने गैरेज भी है। वहां दुकान बंद होने के बाद रात को कुछ युवक नशा करते हैं। राह चलती महिलाओं को भी परेशान करते हैं। इसका विरोध करने पर आरोपी अबदुल्ला खुद को आशिक मियां का रिश्तेदार बताकर धमकाता और लोगों को मारपीट करता था। मंत्री ने इसका विरोध किया और उन्हें वहां से भगा दिया। इसी के बाद आरोपियों ने हफ्ता वसूली की साजिश रची।
आरोप है कि वे बाजार में और भी जगहों से वसूली करते हैं। बुधवार रात 9.15 बजे भी आरोपी मंत्री के पास पहुंचे. धमकाया कि अब गैरेज चलाने के पांच हजार रुपए हफ्ते देना होंगे। मंत्री ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीटा। तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। तो आरोपी भाग गए। बाद में पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले।