BhopalMadhya Pradesh

रेत कारोबारी और रेंजर का ऑडियो वायरल : हमें ऊपर वालों को भी मैनेज करना पड़ता है

शहडोल। मध्यप्रदेश में रेत कारोबारी और अफसरों के गठजोड़ का एक और मामला सामने आया है। इस बात को उजागर करता एक ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ। ऑडियो में गोहपारू की रेंजर पुष्पा सिंह और रेत कारोबारी कोरिया (छत्तीसगढ़) के नवाब के बीच बातचीत होना बताई जाती है। रेत कारोबारी और महिला रेंजर के बीच विक्रम नामक व्यक्ति के जरिए मोबाइल पर हो रही बातचीत में खुले तौर पर लेनदेन की बात हो रही है। कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने जांच करने को कहा है। इस मामले में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चंबल संभाग) के.के. मिश्रा ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।


विक्रम नामक व्यक्ति मोबाइल पर रेंजर से नवाब की बात कराता है। नवाब शुरुआत से ही रेत कारोबार को लेकर मैनेज करने की बात करता है। इस पर रेंजर कहती हैं कि जहां पर उनका कारोबार चलता है, वहां पर उन्होंने पैर तक नहीं रखा। जब भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की बात आती है तो समय रहते सूचित कर देते हैं। इस पर नवाब कहते हैं कि जब खदान चालू हुई थी तब भी आपके सहयोग की तारीफ हुई थी।

इस समय बड़ी परेशानी है, इसलिए थोड़ा कम्प्रोमाइज कर लें। इस पर महिला अफसर कहती हैं कि खदान हमारे एरिया में है तो तीन बार बोल चुके हैं। हमें ऊपर वालों को भी मैनेज करना होता है। आखिर में नवाब विक्रम को मैडम के कहे अनुसार सहयोग करने के लिए कह देता है और बातचीत समाप्त हो जाती है। जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां के अनुसार दो दिन पहले रेंजर ने जो दो हाइवा पकड़े थे और टीपी की जांच के लिए दी थीं, उनकी जांच में छत्तीसगढ़ के कोरिया में नवाब को रेत भंडारण की परमीशन पाई गई थी।

साजिश और कार्रवाई की बात कह रहे अफसर
गोहपारू की रेंजर पुष्पा सिंह ने ऑडियो को फेक बताते हुए जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा, यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैंने बीते 8 महीनों में रेत के अवैध कारोबार पर कई कार्रवाईयां की हैं। यदि मैं मैनेज होती तो कार्रवाई क्यों करती?

वहीं 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी शहडोल के सीसीएफ, पी.के. वर्मा ने कहा कि शहडोल के एसडीओ को जांच करने व 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने कहा है। सत्यता सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे।