Madhya Pradesh

बीजेपी सरकार में बढ़ा आदिवासियों पर अत्याचार: कमलनाथ

मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी समाज में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाने को लेकर खास रणनीति तैयार की है. जिसके तहत कांग्रेस आदिवासी समाज को लेकर डॉक्युमेंट तैयार करेगी। इस डॉक्युमेंट में आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने क्या किया व 15 साल में बीजेपी ने क्या नहीं किया उसका जिक्र होगा. साथ ही इंदिरा गांधी से लेकर यूपीए सरकार तक कांग्रेस की सभी सरकारों ने क्या किया उसका भी जिक्र होगा.

बीजेपी की सरकार में बढ़ा आदिवासियों पर अत्याचार

कमलनाथ ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार में आदिवासियों पर अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने इसकी मुख्य वजह कांग्रेस के चलाए आदिवासी हित की योजनाएं को बीजेपी सरकार में तिरस्कार होना बताया है. उन्होंने आदिवासियों से अपील किया है कि वे बीजेपी सरकार में होने वाली उत्पीड़न व अत्याचार की घटनाओं की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तुरंत दें, ताकि पार्टी नेता आदिवासी वर्ग के साथ मिलकर दमनकारी व उत्पीड़न की घटनाओं का विरोध कर सकें. उन्होंने कहा, ‘हम आदिवासी वर्ग के उत्थान व हित के लिये भविष्य में और क्या-क्या कर सकते हैं, इसके लिए हम शीघ्र ही एक कार्ययोजना बनायेंगे. हमारा शुरू से ही लक्ष्य रहा है कि आदिवासी वर्ग के हित व उत्थान के लिये कार्य करना, इसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं.

आदिवासियों की पहचान उनकी ईमानदारी

बैठक के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासियों की असली पहचान उनकी ईमानदारी है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी की राजनीति सदैव बांटने व तोड़ने की रही है और उन्होंने आदिवासी वर्ग को भी बांटने का काम किया है. हमें बीजेपी की इस नीति व नीयत को पहचानना होगा. भाजपा कुछ गैर राजनैतिक संगठनों का उपयोग कर आदिवासी वर्ग को बांटने व तोड़ने का काम कर रही है. अब तो उन्होंने ने खरीद-फरोख्त का भी काम चालू कर रखा है. हमें इस सच्चाई को पहचानना होगा. आदिवासी समाज की जागरूकता, सावधानी व एकता ही बीजेपी की इस तोड़ने व बांटने की राजनीति को मुंहतोड़ जबाव दे सकती है.’