BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर में बनेगा अटल स्मारक, पर्यटन स्थल के रूप में होगा तैयार

ग्वालियर। भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्वालियर में स्मारक बनाया जाएगा। पर्यटन स्थल के रूप में बनाए जाने वाले इस स्मारक में अटलजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में की।


कार्यक्रम में मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह बात रखी थी कि अटलजी की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके गृहनगर ग्वालियर मे एक बड़ा स्मारक बनाया जाना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री तोमर से कहा- आप 10 एकड़ जमीन चिन्हित कर लीजिए। उस पर हम सब मिलकर ऐतिहासिक स्मारक बनाएंगे। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने हाल ही में अटलजी की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रदेश सरकार व जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था कि अटलजी के निधन के दो साल में भी ग्वालियर में उनकी स्मृति में कोई बड़ी पहल नहीं हुई है। इसके बाद अगले दिन ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल एक्सप्रेस वे का नाम अटल एक्सप्रेस वे कर दिया था और अब शनिवार को ग्वलियर में अटल स्मारक की घोषणा हुई।


कमलनाथ-दिग्विजय को घेरा, 600 गरीबों को पट्‌टे दिए
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा- कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दिग्विजय सिंह के साथ मिलकर सिर्फ भ्रष्टाचार किया। केंद्रीय मंत्री तोमर बोले-जहां कांग्रेस सत्ता में होगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।