उस वक्त इनके कारण सीएम नहीं बन पाया, अब बना हूं तो इन्हीं के कारण: सिंधिया की तरफ इशारा कर बोले शिवराज
ग्वालियर, प्रदेश में 15 महीने तक सत्ता से बाहर रही भाजपा की सत्ता में वापसी और एक बार फिर सीएम बनने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया काे धन्यवाद दिया।
सिंधिया समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए आयोजित तीन दिन के अभियान के दूसरे दिन एलएनआईपीई के सभागार में सीएम ने सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कहा- उस वक्त इनकी वजह से मैं सीएम नहीं बन सका और अब बना हूं तो इनकी ही वजह से। इस मौके पर ग्वालियर दक्षिण और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सिंधिया समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।
सीएम ने कहा- ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों ने कांग्रेस को 2018 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर वोट देकर 34 में से 26 सीटें दी थीं। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री न बनाते हुए कमलनाथ को बना दिया।
सिंधिया की तरफ इशारा कर बोले शिवराज…
आखिर सिंधिया कब तक उपेक्षा बर्दाश्त करते? उन्होंने श्री सिंधिया की तरफ देखकर कहा- हम तो बहुत देर से प्रतीक्षा कर रहे थे, बस आपने ही बहुत देर कर दी। सीएम ने मप्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि, सड़क, इंडस्ट्रीज समेत हर सेक्टर का रोड मैप तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजने की बात कही। उन्होंने कहा- अगले 3 साल में मप्र सबसे आत्मनिर्भर राज्य होगा।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। यहां साधारण कार्यकर्ता भी काम के बल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है। बाकी पार्टियों में पिता-पुत्र या मां-बेटे ही अध्यक्ष बनते रहते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस खात्मे की ओर है। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों के मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा।