अशोकनगर विधानसभा अभाव और बदहाली का दूसरा नाम
अशोकनगर विधानसभा अभाव और बदहाली का दूसरा नाम अशोक नगर विधानसभा निवासी के अनुसार यहां हर चीच का जबरदस्त अभाव है। जनता को कुछ भी नहीं मिला है। आवास, शौचालय अभी तक नहीं मिला है। बीपीएल को मिलने वाले राशन की पची भी मिलनी बंद हो गई है। नाली खंड़जा नहीं है अगर है भी तो बेहद बदहाल हालत में। जो भी काम हुआ है वो बेहद दोयम दर्जे का। सरकारी योजनाओं से मिलने वाले धन की बंदरबांट हो गया है। पैसा हमारे नाम पर पूरा आता है लेकिन आधा मिलता है। पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है।