Madhya Pradesh

अर्णब के TRP वॉट्सऐप चैट्स आयी बाहर, देशभर में उनके कारनामों को लेकर छिड़ी बहस

नयी दिल्ली: रिपब्लिक टीवी चैनल के मालिक अर्नब गोस्वमी अब टेलिविजन रेटिंग पॉइंट्स (TRP) के हेरफेर के मामले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लीक हुए अर्णब के कथित वॉट्सऐप चैट्स के आधार पर आरोप लग रहा है कि इस खेल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे लोगों तक अपनी पहुंच का नाजायज फायदा उठाया है. अर्णब के इन वॉट्सऐप चैट्स के बाहर आने के बाद देशभर में उनके कारनामों को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि अर्णब के लंबे समय तक हवालात में रहने के लिए यह चैट्स काफी हैं.

प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘ये BARC के सीईओ और अर्णब गोस्वामी के बीच हुई बातचीत की लीक हुई वाट्सऐप चैट के कुछ स्नैपशॉट हैं. इन चैट्स के स्क्रीनशॉट से कई साज़िशों और मौजूदा सरकार के दौर में सत्ता तक उनकी अभूतपूर्व पहुंच के साथ साथ, मीडिया के गलत इस्तेमाल और सत्ता के दलाल के रूप में उनकी हैसियत का खुलासा होता है. कानून के राज वाले किसी भी देश में उन्हें लंबे समय तक जेल भेजने के लिए इतना काफी है.’