Madhya PradeshNews

अर्चना बनेंगी एक दिन के लिए कलेक्टर

आज 8 मार्च है. दुनियाभर में महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को विशेष सम्मान और समान अधिकार को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक लड़की को एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया ह. इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को जागरूक करना है. कटनी जिले की रहने वाली अर्चना केवट पूरे एक दिन तक कलेक्टर का पद संभालेगी.

इस एक दिन के दौरान वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. साथ ही कई जगहों पर जाकर निरीक्षण भी करेगी. बता दें कि इससे पहले अर्चना को मुख्यमंत्री भी बहादुरी के लिए सम्मानित कर चुके हैं.