बढ़ा एक्यूआई पहुंचा 403 पर, स्वास्थ के लिये बढ़ा खतरा
ग्वालियर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शहर में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी. हालांकि दीपावली की रात को प्रतिबंध का कोई असर दिखाई नहीं दिया. आलम यह हुआ कि पहले से खराब शहर की हवा और खराब होकर गंभीर स्थिति में पहुंच गई, जिससे एक्यूआई बढ़ता चला गया. दीपों के त्योहार पर पटाखों के शोर व बारूद के धुएं ने शहर की आबोहवा में जहर घोलने का काम किया. प्रदूषण के कारण शहर का एयर क्वालिटी इंडेंक्स (एक्यूआई) 403 पर पहुंच गया है. वायु प्रदूषण बढ़ने से बच्चे, बुजुर्ग व ऐसे लोग जिन्हें दमा, अस्थमा, सांस व हृदय संबंधी बीमारी है उनके लिए घातक है. प्रदूषण बोर्ड का भी कहना है कि शहर में वायु की गुणवक्ता अत्यंत खराब हो गई है. यह स्वस्थ लोगों पर विपरीत प्रभाव डालती है और रोगियों के लिए अत्यंत दुष्प्रभावी है.
शहर में पीएम 10 व पीएम 2.5 का मान कुछ इस तरह से बढ़ा
जीवाजी विश्वविद्यालय फूलबाग
दिन पीएम10 पीएम 2.5 पीएम10 पीएम 2.5
13 नवंबर 238.9 149.1 274.0 171.5
14 नवंबर 206.6 155.8 313.0 251.0