Gwalior newsMadhya PradeshNews

एंटी माफिया मुहिम:सरकारी जमीन पर काटे प्लॉट, बनाया स्कूल, हर महीने वसूल रहा था डेढ़ लाख किराया, सब तोड़ दिया

सरकारी जमीन को अपनी बताकर प्लॉट काट दिए गए। यही नहीं, भवन खड़ा कर स्कूल के लिए किराए पर दे दिया। हर महीने स्कूल से डेढ़ लाख रुपए किराया भी वसूला जा रहा था, लेकिन रविवार दोपहर 3 बजे एंटी माफिया मुहिम के तहत जड़ेरूआ बंधा पर यह सब जेसीबी से ढहा दिया गया। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 4 बीघा जमीन माफिया से मुक्त कराई गई। इस जमीन कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जमीन पर प्रॉपर्टी करोबारी विनोद कुशवाह का कब्जा था।

रविवार दोपहर मुहिम के तहत मुरार के जड़ेरूआ बंधा, आदित्यपुरम के बीपी सिटी के पास प्रॉपर्टी कारोबारी विनोद कुशवाह की जमीन व अन्य अवैध निर्माण पर कार्रवाई होना थी। विनोद पर 3 मामले भी दर्ज हैं। जिला प्रशासन को आशंका थी कि यहां हंगामा हो सकता है, इसलिए सुबह टीम मुरार में एकत्रित हुई। फोर्स मिलने के बाद दोपहर 3 बजे जड़ेरूआ बंधा पहुंची। यहां पुलिस ने विनोद के सरकारी जगह पर बनाए भवन को तोड़ा। इस भवन में विद्यालय हाईस्कूल नाम से स्कूल चलता था। स्कूल संचालक से महीने का डेढ़ लाख रुपए तक किराया मिलता था। इसके अलावा सरकारी जमीन पर प्लॉट भी काट चुका था। प्लॉट के आसपास सड़क भी खोद दी। कार्रवाई एसडीएम पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में हुई। मुरार थाना प्रभारी अजय पवार इस दौरान मौजूद रहे।

प्रशासन और विनोद कुशवाह का अपना-अपना दावा

प्रशासन ने यहां से 4 बीघा से ज्यादा जमीन खाली कराई है। खास है कि जमीन को प्रशासन सरकारी होने का दावा करता है, जबकि विनोद कुशवाह इसे अपनी बताता रहा। साथ ही, आदित्यपुरम में भी आधा बीघा के लगभग जगह खाली कराई गई है।