Gwalior newsMadhya Pradesh

एन्टी माफिया अभियान ज़ोर कसता हुआ

ग्वालियर: भू-माफियाओं एवं अन्य अवैध धंधों में लिप्त माफियाओं द्वारा गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई परिसम्पत्ति को राजसात करने के साथ-साथ उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराएँ और रासुका की कार्रवाई भी प्रस्तावित करें. साथ ही उनके अवैध मकानों इत्यादि को तोड़कर सरकारी जमीन मुक्त करायें. इस आशय के निर्देश ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी एसडीएम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा जिन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनके खिलाफ अगले पाँच दिन के भीतर एफआईआर भी दर्ज हो जाना चाहिए. सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एंटी माफिया अभियान के तहत भू-माफिया, शराब माफिया, चिटफंड एवं खनन माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की अनुविभागवार समीक्षा की. उन्होंने एंटी माफिया लिस्ट में शामिल शेष माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी बैठक में दी. इस अवसर पर जानकारी दी गई कि हाल ही में एंटी माफिया अभियान के तहत जिले में 12 भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. भू-माफियाओं एवं शराब माफियाओं के अवैध मकान तोड़ने की कार्रवाई भी जिला प्रशासन की टीमों द्वारा की गई है. अवैध कारोबार एवं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

• जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निराकरण कर उन्हें सम्मानपूर्वक जवाब भी भेजें.

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की प्रगति में तेजी लाएँ.

• तहसील में पटवारियों के बैठने का स्थान निर्धारित करें, बैनर भी लगाएँ जिससे लोग उनसे संपर्क कर सकें.

• प्रधानमंत्री स्व-निधि व मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के लाभ से कोई पात्र हितग्राही वंचित न रहे.

• समर्थन मूल्य पर धान बेचकर गए किसी भी किसान का एक भी पैसा भुगतान से शेष न रहे.