BhopalMadhya Pradesh

विवादित बयानों की क्वीन उमा भारती का एक और बयान “ब्यूरोक्रेसी की क्या औकात है, वह तो हमारे चप्पल उठाती है”

भोपाल: अपने विवादित बयानों से अमूमन मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली उमा भारती ने ऐसा बयान दे डाला है, जो की उनकी ही पार्टी के लिए गले की फांस बन सकता है. उमा भारती ने नौकरशाही को लेकर कहा है कि वह नेताओं की चप्पल उठाती है. उसकी कोई औकात नहीं है. उमा भारती के इस बयान पर जल्द ही विवाद बढ़ने वाला है.

उमा भारती ने यह बात शनिवार को ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कही. उमा भारती ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की क्या औकात है, वह तो हमारे चप्पल उठाती है. उमा भारती ने कहा कि आपको क्या लगता है? ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है? नहीं, पहले बात हो जाती है, इसके बाद ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है.

उमा भारती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने खुद का और अपनी सरकार का पर्दाफाश करते हुए कहा कि हमसे पूछिए, ग्यारह साल तक मंत्री रहे हैं, मुख्यमंत्री भी रहे हैं. इनकी आखिर औकात क्या है? उनको वेतन हम दे रहे हैं, प्रमोशन हम दे रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि असल बात तो यह है कि हम ब्यूरोक्रेसी के बहाने अपनी राजनीति साधते हैं.