आपदा में अवसर ढूंढ़ते हुए अंजाम दिया गया एक और घोटाला
शिवपुरीः आपदा में एक और अवसर ढूंढ़ते हुए सरकार और अधिकारियों ने एक और घोटाले को अंजाम दे दिया है. लॉकडाउन और उसके बाद राज्य में जमकर घोटाले हुए हैं. प्रदेश में बीते एक महीने में चार घोटाले सामने आ चुके हैं.
सत्तू, चावल, गेहूं और ट्रैक्टर पार्ट्स घोटाले के बाद शिवपुरी जिले से एक और राशन घोटाला सामने आया है. यहां के गोदामों में रखा 7610 क्विंटल चावल जांच में जानवरों को खिलाने लायक मिला है. इन सब के बावजूद गोदामों का 43 हजार क्विंटल से ज्यादा घटिया चावल गरीबों में बांटा जा चुका है.
दरअसल, पिछले महीने 29 और 30 अगस्त को भारतीय खाद्य निगम की टीम ने शिवपुरी के चावलों की जांच के लिए सैंपल लिए थे. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यहां के चावलों की गुणवत्ता में भारी कमी दर्ज की गई है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में कटनी और रीवा से 51 क्विंटल चावल आया था. जांच में पता चला है कि शिवपुरी में मिला चावल भी पोल्ट्री ग्रेड का है, जिसे सिर्फ जानवरों को खिलाने के प्रयोग में लिया जाता है.