Madhya Pradesh

कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी ने गवाईं जान, डीजीपी ने जताया दुःख

भोपाल : राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. और इस महामारी जान गवाने वालों का आंकड़ा भी. राज्य में कई पुलिसकर्मी कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना महामारी के कारण आज फिर एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई. भोपाल में कोरोना संक्रमण से 17 दिन के अंदर दूसरे पुलिस अधिकारी की मौत हुई है. इससे पहले 18 जुलाई को डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद (49) की बुधवार को मौत हो गई है.

शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद कोरोना पॉजिटिव थे. एएसआई अंसार अहमद का भोपाल के चिरायु अस्पताल में 24 जुलाई से इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज सुबह एएसआई अंसार अहमद की मौत हो गई.

डीजीपी ने जताया दुःख

अंसार अहमद पुलिस विभाग में 25 वर्षो से अपनी सेवा दे रहे थे. मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने ट्वीट कर दुख जताया है. ड्यूटी के बेहद पाबंद एएसआई अंसार तीन महीने से घर में अलग कमरे में रहते थे और ड्यूटी से आने के बाद अपने कमरे को रोजाना धोने के साथ सैनेटाइज आदि करते थे.