मध्य प्रदेश में एक और किसान ने की आत्महत्या
बड़वानी : मध्य प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामले आने फिर से शुरू हो गए हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से इन मामलों में कमी आई थी, लेकिन अब फिर शुरू हो गए हैं. अब बडवानी में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. जिला अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अंजड़ पुलिस थाने की सीमा के पास किसान ने आत्महत्या की है.
बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया,'”किसान ने अपने सुसाइड नोट में एक साहूकार से उधार लेने के बारे में लिखा है. उसने नोट में उल्लेख किया है कि साहूकार उस पर दबाव डालता था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.’
कुएं के अंदर लगाई फांसी
वहीं अन्य एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “दिनेश नाम के किसान ने खेतों के पास एक कुएं के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की है.”
कर्ज चुकाने के लिए आते थे फोन
किसान के छोटे भाई ने कहा, “उसे एक आदमी द्वारा कई बार फोन कॉल आते थे और उसके बाद भी वह तनाव में रहता था. उसने मुझे कभी नहीं बताया कि उसके ऊपर कितना कर्ज था.”
पहले भी कर चुके हैं किसान आत्महत्या
बता दें कि राज्य में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कर्ज से परेशान होकर किसी किसान ने सुसाइड किया हो. इससे पहले भी राज्य भर से किसानों द्वारा आत्महत्या के मामले आते रहे हैं. किसानों की मदद करने के लिए सरकार की तरफ से भी कई बार कई योजनाओं का एलान किया जाता है.
कांग्रेस सरकार से थी मदद की उम्मीद
किसान के छोटे भाई के अनुसार “पिछली सरकार से उन्हें मदद की उम्मीद थी. उन्होंने बताया कि उनके भाई कहा करते थे कि जल्द ही सरकार की कर्जा माफ़ी योजना में उनका भी नाम आ जाएगा. लेकिन सरकार के बदलने के बाद वह उम्मीद भी टूट गई थी. तब से भाई उदास और परेशान से रहने लगे थे.”