BhopalMadhya Pradesh

गुना में एक और दलित बेरहमी से पिटाई, गले में फंदा डालकर मंडी में घुमाते रहे हमलावर

– जिले में पांच दिन पहले पुलिस ने दंपती की पिटाई की थी, सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का विरोध कर रहे थे
– एकबार फिर पुलिस ने पीड़ित पर कार्रवाई किया, दबंग अभी तक खुले आम घूम रहे हैं

गुना। गुना जिले में दलितों के साथ बदसलूकी का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। पांच दिन पहले पुलिस और प्रशासन की सरेआम दलित दंपती की पिटाई का मामला अभी थमा भी नहीं था कि शहर की पुरानी गल्ला मंडी में एक अन्य दलित युवक के साथ बेरहमी और अमानवीय तरीके से मारपीट का मामला सामने आया है।
मामला गुरुवार का है। शनिवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। महूगढ़ा निवासी धर्मेंद्र बाल्मीकि पर अनाज चोरी का आरोप लगाकर मंडी में कुछ लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पिटाई से धर्मेंद्र बेहोश हो गया तो हमलावरों ने उसके गले में तौलिये का फंदा डालकर मंडी में जमीन पर काफी दूर तक घसीट कर ले गए।


पिटाई के बाद युवक की हालत बिगड़तने पर और बेहोश होने पर हमलावर मौके से भाग निकले।


पुलिस को जब मामले का पता चलने पर अमानवीय बर्ताव करने वाले दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित धर्मेंद्र के खिलाफ ही चोरी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया और जबकि हमलावरों को अज्ञात बताकर केस दर्ज किया गया है।


एसपी राजेश कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। मारपीट करने वालों की पहचान वायरल वीडियो से की जाएगी। फिर उन पर कार्रवाई करेंगे।