National

अंधेर नगरी चौपट राजा, कहाँ है वैक्सीन के 35000 करोड़ रुपये: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कल भी टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. प्रियंका ने कहा था कि भारत विश्व में सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. इसके बावजूद देश में अबतक महज 3.4 फीसदी लोगों को ही कंपलीट टीकाकरण हो पाया है. कांग्रेस नेता ने पूछा था कि भारत के कंफ्यूज्ड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कौन जिम्मेदार है?

सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की मोदी सरकार अपनी वैक्सीनेशन नीति को लेकर चौतरफा घिरी हुई है. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने भी केंद्र को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कल ही कहा है कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए केंद्र की वैक्सीनेशन नीति मनमानी और तर्कहीन है. कोर्ट ने सरकार से कल ही पूछा है कि अब तक वैक्सीन की खरीद के लिए 35,000 करोड़ के बजट का कितना हिस्सा खर्च किया गया है? इस बजट से 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण क्यों नहीं किया जा सकता?’