Madhya PradeshNews

उपले को केक समझ कर अमेज़न यूजर ने खाया, फिर आगे क्या हुआ पढ़े

क्या आपने कभी उपला (गाय का सूखा गोबर) खाया है? खाया तो दूर कभी खाने के बारे में सोचा भी है? अगर कोई आपको अनजाने में केक बताकर उपला खिला दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है गुस्सा होंगे या सिर पीटेंगे. कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब कारनामा एक ऑनलाइन यूजर से अमेजन ने किया, जिसके बाद यूजर का रिव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ग्राहक ने लिखा, ‘यह बेहद बुरा था जब मैंने इसे खाया. यह घास जैसा था और स्वाद में गंदे कींचड़ जैसा था। मुझे इसे खाने के बाद लूज मोशंस भी हुए. कृपया मैन्युफैक्चरिंग करते समय थोड़ा अधिक साफ-सफाई का ध्यान रखें. इसके अलावा, इस प्रोडक्ट के स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान दें.’ लोगों का कहना है कि ग्राहक ने काऊ डंग केक लिखा देखकर इसे असली केक समझ लिया होगा.