ग्वालियर में ब्लैक फंगस के साथ साथ लोग अब वाइट फंगस से हैं पीड़ित
ग्वालियर: ब्लैक फंगस के साथ-साथ अंचल में व्हाइट फंगस के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. साेमवार काे शिवपुरी से व्हाइट फंगस का एक मरीज ग्वालियर लाया गया. करैरा में रहने वाले 50 वर्षीय जगदीश को चेहरे पर सूजन और आंख में दर्द की शिकायत थी. इसके चलते उन्हें जेएएच के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती कराया गया. ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. वीपी नार्वे की टीम ने मरीज का नेजल एंडोस्कोपी करने के बाद ऑपरेशन किया तो मामला व्हाइट फंगस का निकला. इससे पहले 22 मई काे डबरा निवासी दीपक (25) में ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस मिले थे. सोमवार को जेएएच में ब्लैक फंगस वार्ड में 4 नए मरीज भर्ती हुए हैं. एक निजी चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले 3 मरीज दिखाने पहुंचे लेकिन वे भर्ती नहीं हुए.
86 दिन बाद कोरोना के 100 से कम केस, 90 नए मरीज मिले, 9 की माैत
कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. 86 दिन बाद का नए कोरोना संक्रमिताें की संख्या 100 से कम आई है. सोमवार को 3222 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच में सिर्फ 90 नए संक्रमित मिले हैं. इससे पहले 30 मार्च को 60 नए संक्रमित मरीज मिले थे। 31 मार्च को 120 नए संक्रमित मिले थे. इसके बाद कभी भी संक्रमितों की संख्या 100 से कम नहीं हुई. जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 53964 पहुंच गई है. जिले के कोविड अस्पतालों में सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें 9 ग्वालियर के, 8 दूसरे जिलों के हैं.