BhopalMadhya Pradesh

कोविड अस्पतालों में बरती जा रही हैं तमाम लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कोरोना के इस संकट काल में तमाम लापरवाही बरती जा रही हैं. भोपाल के कई अस्पतालों में मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट और उससे जुड़े सप्लाई सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं. नगर निगम ने शहर के कई अस्पतालों को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.

नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक और आग लगने की घटना के बाद हाल ही में भोपाल नगर निगम के इंजीनियरों की टीम ने शहर के अस्पतालों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद एलबीएस, सिल्वर लाइन, ग्रीन सिटी, निर्वाण, सहारा, रेड क्रॉस हमीदिया सहित कई अस्पतालों में खामियां निकलीं. इस पर नगर निगम ने नोटिस जारी कर 3 दिन में अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है. निरीक्षण में अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम में कई खामियां थीं. नगर निगम ने सभी कमियां तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

इंजीनियर्स की टीम ने पाया कि शहर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित ढंग से नहीं रखे गए हैं. ना ही उनकी सेफ्टी की जांच नियमित हो रही है. इतना ही नही प्लांट का संचालन भी प्रशिक्षित टेक्निशियन के हाथ में नहीं था. इन लापरवाही से अस्पताल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए इन कमियों को दूर नहीं किया गया तो नगर निगम इन सभी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.