EntertainmentNational

ऐश्वर्या और अराध्या को कोरोना संक्रमित होने के बाद बच्चन परिवार की सलामती के लिए देशभर में दुआएं

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को शनिवार को कोरोना संक्रमित होने के अगले दिन बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की कोरोना पॉजिटिव होने बाद  बच्चन परिवार की सलामती के लिए देशभर में सलामती की दुआएं हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मैसेज, फोटोज और मीम्स शेयर करते हुए बच्चन परिवार की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या को घर पर ही क्वांरनटीन में रखा गया है। परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही कोरोना निगेटिव हैं।

अनुपम खेर की मां, भाई और भाभी भी कोरोना संक्रमित


फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के परिवार में मां और भाई समेत चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी। अनुपम खेर फिलहाल इस संक्रमण से बचे हुए हैं। अनुपम की मां, भाई राजू, भाभी भतीजी वृंदा संक्रमित पाए गए हैं।
इस दौरान एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन की फिल्मों के नामों को जोड़कर बनाया गया है। इस मैसेज में कुल 24 फिल्मों के नाम हैं, जिनमें से 23 फिल्में सिर्फ अमिताभ की हैं।

अमिताभ के फिल्मों के नाम वाला मैसेज हो रहा वायरल 
“लो जी ‘महान’ अमिताभ बच्चन जैसी ‘दीवार’ को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब ‘हेरा फेरी’ करके बीस रुपये का मास्क पहनकर ‘मर्द’ बने घूम रहे हो। बेटा ये ‘अग्निपथ’ है जो घर पर रूकेगा वही ‘शहंशाह’ बनेगा, नहीं तो सोच लो कहीं ‘डॉन’ बनने के चक्कर में ‘लावारिस’ या ‘अजूबा’ न बन जाओ। ‘नसीब’ कितना भी अच्छा क्यों ना हो, ‘खुदा गवाह’ है कि किसी भी ‘देशप्रेमी’ को बचाने कोई ‘सूर्यवंशम’ नहीं आएगा।
अगर कोरोना की ‘जंजीर’ तोड़नी है तो ‘याराना’ और ‘दोस्ताना’ बाद में निभा लेना, फिलहाल इसे ‘आखिरी रास्ता’ समझकर ‘मजबूर’ बन ‘चुपके-चुपके’ चलना है। फिर मत कहना कि ‘मिस्टर नटवरलाल’ ने बताया नहीं। वैसे भी ‘अंधा कानून’ ‘काला पानी’ जैसी सजा दे रहा है। जिससे तकदीर ‘लाल बादशाह’ जैसी नहीं, ‘शराबी’ की आंखें जैसी लाल होना तय है।”