BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

AIMIM का भोपाल में खुला कार्यालय

गत दिनों पहले खबर आई थी कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM राज्य की सियासत में भी प्रवेश करेगी. वहीं आज भोपाल के बुधवारा इलाक़े में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का दफ्तर भी खुल गया है. यहां से नए सदस्यों को जोड़ने के लिए मोबाइल एप के जरिये सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में वर्चुअल मीटिंग और सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है.

AIMIM का डिजिटल प्लान मध्य प्रदेश के राजनीतिक दलों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. कहा जा रहा है कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अगर AIMIM मैदान में उतरती है तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में चुनावी गणित बिगाड़ सकती है, क्योंकि एमपी के अधिकांश जिलों में मुस्लिम वोटर्स को असदुद्दीन ओवैसी अपना वोटर बनाने की फिराक में लगे हैं. अब एमपी में AIMIM का चुनावी भविष्य आने वाला चुनाव ही तय करेगा कि वह अन्य राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने में कितना सफल होगी.

एक खबर के मुताबिक, भोपाल में ताहिर अनवर ओवैसी की पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. उनका कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस सबने ही मुस्लिम वर्ग को पिछले 70 सालों से वोट बैंक समझा है. अब उनके हक के लिए हमारी पार्टी मैदान में आई है. हम मोबाइल एप के जरिये हमारे वोटर्स को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग हमसे जुड़ रहे हैं.