BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

15 सितंबर से खुलेगी एम्स की ओपीडी, ऑनलाइन मिलेगा अपॉइंटमेंट

भोपाल: कोरोना वायरस के चलते पिछले कई महीनों से बंद भोपाल के एम्स को 15 सितंबर से आम मरीजों के लिए खोला जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मरीजों का सिर्फ ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन होगा. हालांकि जनरल ओपीडी सीमित ही रहेगी. इस दौरान हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एम्स के सुपर स्पेशियलिटी विभागों में दिखाने के लिए मरीज ओआरएस सिस्टम www.ors.gov.in के जरिए अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. कोरोना संक्रमण से एम्स में बचाव किया जा सके और अस्पतालों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए एम्स प्रशासन ने लोगों से बिना काम के अस्पताल नहीं आने की अपील की है.