Madhya Pradesh

आर्मी कैंटीन की तर्ज पर प्रदेश की मंडियों में खुलेंगी कृषि मंडी

राज्य में अब आर्मी कैंटीन की तरह किसानों के लिए भी कैंटीन खोली जाएगी. इन कैंटीन को लेकर कृषि विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आर्मी कैंटीन की तर्ज पर ही किसानों को इन कैंटीन में एक्सपोर्ट क्वालिटी का सामान सस्ते दामों पर मिलेगा. इन सामानों पर किसी तरीके का टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

यह सभी सामान पूरी तरीके से किसान के लिए टैक्स फ्री होंगे. ये कैंटीन प्रदेश की 259 मंडियों में खोली जाएंगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इससे किसान का सम्मान बढ़ेगा. हमारे किसान आर्मी के जवानों की तरह हैं.

जब लॉकडाउन में सब कुछ बंद था तो किसानों ने जनता की मदद की. उन्होंने कहा कि हम आर्मी जैसी कैंटीन हर मंडी में किसानों को उपलब्ध कराएंगे, ताकि उन्हें एक्सपोर्ट क्वालिटी का सामान आर्मी की तरह ही मिल सके. यह सामान बिना टैक्स का होगा और सस्ते दामों पर मिलेगा.