National

आगरा में दबंगों ने दलित महिला का शव चिता से उठवाया, कहा- यह श्मशान हमारा है   

आगरा। उत्तर प्रदेश में जातिवाद की नफरत कितनी है इसका एक उदाहरण आगरा में देखने को मिला। दबंगों ने एक दलित महिला का शव गांव के बाहर एक श्मशान में अंतिम संस्कार करने से रोकते हुए शव को चिता से उठाने के लिए कहा। उनका कहना था कि ये श्मशान घाट उनका है, दलित यहां अंतिम संस्कार नहीं कर सकते। पीड़ित परिवार ने इसे अपनी किस्मत समझकर पुलिस में रिपोर्ट तक नहीं की और दूसरे श्मशान में जाकर अंतिम संस्कार किया। इस घटना के एक हफ्ते बाद पुलिस सक्रिय हुई है।


20 जुलाई को एक महिला की बीमारी से मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार से पहले गांव के कुछ दबंगों ने आकर मृतक के परिवार वालों को रोक दिया। मृतक का 6 साल का बेटा भी था। बच्चा अपने दादा की मदद से मां की चिता के चक्कर लगा रहा था और मुखाग्नि देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दबंगों ने उसे रोक दिया।

घटना अछनेरा तहसील के रायभा गांव की है। यहां नट जाति के लोग रहते हैं। काफी समय से श्मशान की जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद है। जब भी नट समाज में किसी की मौत होती है तो अंतिम संस्कार पर विवाद होता है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सीओ अछनेरा को इस मामले की जांच सौंपी गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में करीब सात श्मशान हैं। जिन्हें अलग-अलग जाति के लोग इस्तेमाल करते हैं।