Sports

माही के साथ सुरश रैना ने भी लिए सन्यास, लिखा ”मैं इस सफ़र में धोनी के साथ हूँ”

चेन्नई सुपर किंग के दो खिलाडी ने एक साथ लिए भारतीय टीम से सन्यास। धोनी के साथ साथ सुरश रैना ने भी उनका साथ देते हुए टीम से सन्यास ले लिया है। साल 2005 में वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रैना मिडिल ऑर्डर में तेज-तर्रार बल्लेबाजी, कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी और अपनी जबर्दस्त फील्डिंग के चलते काफी चर्चा में रहे हैं। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

IPL में रैना का है काफी नाम

IPL में टीम चिन्नई सुपर किंग के तरफ से खेलने वाले सुरेश रैना ने अपने बेहरतीन प्रदर्शन से हेमशा से टीम का अच्छा साथ दिया है, इस टीम में रहते रैना तीन बार IPL का कप जीत चुके है. धोनी के काफी करीब माने जाने वाले रैना एक बेहतरीन फील्डर और तेज तर्रार खिलाडी माने जाते है. सुरेश रैना ट्राम इंडिया में 2005 में ही आ गए थे जिसके बाद कई बार वो टीम का हिस्सा बराबर रहे और काफी बार चोट के कारन टीम से बहार भी रह चुके है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम से केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- यह आपके साथ खेलना काफी प्यारा रहा महेंद्र सिंह धोनी। पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। शुक्रिया भारत। जय हिंद।

एक नए युग का आरम्भ

धोनी और रैना के टीम से जाने से टीम इंडिया को और अच्छे खिलाडी की जरुरत है, और ऋषब पंत, शुभमण गिल, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाडी के पास बड़ा मौका है की वे IPL में बेहतर खेल दिखा भारत टीम में जगह बनाने की प्रयास कर सकते है.