Corona VirusNational

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रधानमंत्री बोले कि अब मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 21 जून से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार कंपनियों से वैक्सीन खरीदकर राज्यों को मुहैया कराएगी. पीएम मोदी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा था कि सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन क्यों नहीं दिया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करने से एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में सभी को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने एक जून को वैक्सीन को लेकर सुनवाई के दौरान केंद्र को फटकारते हुए पूछा था कि, ‘क्या देश की 50 फीसदी 18 से लेकर 45 की आयु के लोग वैक्सीन खरीदने में सक्षम हैं? संविधान का अनुच्छेद-1 कहता है कि भारत यूनियन ऑफ स्टेट है. जब संविधान ऐसा कहता है तो सरकार को वैक्सीन खरीद कर राज्यों में वितरण करना चाहिए. राज्यों पर इसकी जिम्मेदारी नहीं छोड़नी चाहिए.