Entertainment

“द कश्मीर फाइल्स” के बाद आरआरआर ने बढ़ाई आस रिलीज से पहले ही लागत से ज्यादा कमा चुकी

कोरोना की पाबंदी अब नहीं रही. इंटरटेनमेंट शुरू हो चुका है इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री की रौनक भी बढ़ती जा रही है द कश्मीर फाइल्स ने दर्शकों को थिएटर, मल्टीप्लेक्स की तरफ खींचा अब आरआरआर का क्रेज देखकर ट्रेंड विश्लेषक बेहद उत्साहित हैं देश में 511 करोड रुपए कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 बनाने वाले एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर 25 मार्च को तेलुगु समेत कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज हो रही है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारों ने थिएटर मालिकों को शुरुआती 10 दिन के लिए टिकट की कीमत बढ़ाने की अनुमति दे दी है. दोनों राज्यों में पहले 3 दिन 100 और 1 हफ्ते के लिए ₹50 बढ़ा जा सकेंगे. आरआरआर के प्रड्यूसर का दावा है कि फिल्म 450 करोड़ में बनी है डिस्ट्रीब्यूटर, सेटेलाइट और डिजिटल सेल्स के अधिकार बेचने से ही कमाई 600 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है.ट्रेड एक्सपर्ट आरआरआर के हिंदी वर्जन से पहले दिन ₹200 करोड़ कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. यह पूर्वानुमान से 10 करोड़ कम है इसका कारण द कश्मीर फाइल से कड़ी टक्कर मिलाना है. आरआरआर देशभर में 4000 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है 2017 में बाहुबली 5000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. थिएटर द कश्मीर फाइल चलाने के इच्छुक हैं.कश्मीर फाइल्स की कमाई 200 करोड़ पार.सबसे ज्यादा कमाई वाली बाहुबली का कलेक्शन 200 करोड़ पहुंचने में 7 दिन लगे थे वही “द कश्मीर फाइल्स ” को 13 दिन.250 करोड़ में बनी बाहुबली 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सर्वाधिक 511 करोड रुपए रहा है यानी दोगुना. महज 20 करोड़ में बनी द कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन लागत से 10 गुना ज्यादा हो चुका है जो रिकॉर्ड है.