BhopalMadhya Pradesh

मंत्रीमंडल विस्तार के बाद बीजेपी में नाराजगी का दौर शुरू, उमा भारती हुईं नाराज

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद जातीय असंतुलन को लेकर पार्टी नेतृत्व के सामने ‘सैद्धांतिक असहमति’ का इजहार किया है. उन्होंने मांग की है कि मंत्रिमंडल की सूची को संतुलित किया जाए.


सूत्रों ने बताया कि भारती ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेज कर राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में ‘सैद्धांतिक मुद्दों’ पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है. खबरों के अनुसार  भारती ने भाजपा नेतृत्व को भेजे संदेश में कहा है कि मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल का जो विस्तार हुआ है, उसमें तमाम जातीय विसंगतियां हैं. इस मंत्रीमंडल विस्तार में जातीय समीकरण बिगड़ा हुआ है. जिसका मुझे दुख है. मंत्रिमंडल के गठन में मेरे सुझावों की पूर्णतः अनदेखी करना उन सबका अपमान है जिनसे मै जुड़ी हुई हूँ.  इसलिये जैसे कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की है उसके अनुसार सूची में संशोधन कीजिए.