“इमरजेंसी” की तारीख की घोषणा के बाद कंगना का कांग्रेस पर हमला, बोली- जो संसद में संविधान उछाल रहे हैं, 6 सितम्बर को खुलेंगी इनकी काली करतूतें…
नई दिल्ली : अभिनेत्री से सियासत में आई कंगना रनौत की बहु प्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट पर से पर्दा उठ गया है, एक्टर के साथ बतौर प्रोड्यूसर, निर्देशक कंगना रनौत की ये फिल्म 6 सितम्बर को सिमेनाघरों में रिलीज होगी, कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है, कंगना ने भी इसे X पर शेयर किया है।
मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है : कंगना
फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट घोषित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना कांग्रेस पर हमलावर हो गई, उन्होंने कहा ये जो आज संविधान की किताब संसद में उठा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेंगी। सब जानते हैं ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई, मेरे फंड रुकवा दिए गए मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है।
6 सितम्बर को इमरजेंसी इनके काले चिट्ठे खोलकर रहेगी
कंगना ने कहा कि ये फिल्म राजीव गांधी ने जो किताब लिखी है और इनके परिवार से जो इनपुट मिले हैं उसपर आधारित है जिसे ये गलत नहीं ठहरा सकते इसलिए मुझे परेशान कर रहे हैं, लेकिन 6 सितम्बर को “इमरजेंसी” इनके काले चिट्ठे खोलकर रहेगी।