News

कोविड वैक्सीन को लेने के बाद फैमिली प्लानिंग दें टाल

टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल बने हुए हैं. कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी भी लोगों के मन में संशय बरकरार है. लोगों के मन में ये बात भी उठ रही है कि कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद शारीरिक संबंध बनाना सुरक्षित है या नहीं. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस पर गाइडलाइन्स नहीं आई है. ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों की राय जानते हैं कि वो कोविड वैक्सीन को लेने के बाद इंटिमेट रिलेशन के बारे में क्या कहते हैं.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस टीके का कोई दीर्घकालिक असर है या फिर इसका शारीरिक संबंध बनाने के बाद लोगों पर कोई प्रभाव होगा या नहीं, इस पर किसी तरह की ठोस राय दे पाना जल्दबाजी होगी. ऐसी स्थिति में फिजिकल रिलेशन बनाते समय सुरक्षित उपाय का प्रयोग करना ही बेहतर होगा. कुछ समय के लिए फैमिली प्लानिंग भी टाल दें. गौरतलब है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल अभी भी जारी है और इसमें शामिल हुए वॉलंटियर्स को तीन महीने तक इंटिमेट रिलेशन के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. साथ ही पुरुष वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगवाने के तीन महीने बाद तक स्पर्म डोनेट ना करने की भी सलाह दी गई है.