Madhya PradeshNews

भारत बंद के बाद अब रैलियां और प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

जीएसटी प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी को ‘भारत बंद’ के आयोजन के बाद अब मध्य प्रदेश के व्यापारी रैली और धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर मध्‍य प्रदेश में भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन होगा.

कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि जीएसटी और ई-कॉमर्स को लेकर कैट के राष्ट्रीय आंदोलन के तहत 26 फरवरी को देशव्यापी बंद किया गया था. जो कि पूरी तरह से सफल रहा था. इसके बाद अगले चरण में आंदोलन की रणनीति राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की गई है. प्रदेश अध्यक्ष जैन ने बताया कि अगले चरण में पांच मार्च से पांच अप्रैल तक देशभर के व्यापारिक संगठन आंदोलन महीना मनाएंगे. इस आंदोलन में मध्य प्रदेश के व्यापारी भी इसमें शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष जैन मीडिया से बात करते हुए बताया कि जीएसटी एवं ई-कॉमर्स के मुद्दे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, जीएसटी आयुक्त के नाम से ज्ञापन सभी जिलों के कलेक्टरों को देंगे. इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय दलों और राज्यस्तरीय दलों के अध्यक्ष को भी अपना ज्ञापन देंगे. 13 मार्च को सभी जिलों में व्यापारी संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शनों करेंगे. 20 मार्च को जिलों में व्यापारी रैलियां निकालेंगे. 26 मार्च को लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसदों के घर पर स्थानीय व्यापारी संगठन धरना देंगे और उनका घेराव करेंगे. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे.