Madhya Pradesh

कई बार दिए चकमे के बाद अब आयी गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

होशंगाबाद में युवक से शादी रचाकर उसके घर से लाखों के गहने और कैश चोरी करने वाली दुल्हन को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के तीन सदस्यों को भी पकड़ा है. इस गैंग के सदस्य लोगों को अपनी बातों में फंसाकर शादी का झांसा देते थे और जब रिश्ता हो जाता था, तो शादी के बाद किसी ना किसी बहाने से घर से सारे गहने और रुपए लेकर फरार हो जाते थे. अब पुलिस ने इस गैंग का खुलासा कर दिया है.

जबलपुर से गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन ने मई में पिपरिया निवासी एक शख्स से शादी की और फिर तीन दिन बाद उसके घर से कीमती सामान और कैश लेकर रफू चक्कर हो गई. पुलिस का कहना है कि इस लुटेरी दुल्हन का असली नाम सीता है. जो की एक दस साल की बच्ची की मां है. सीता ने पिपरिया निवासी एक युवक से 15 मई को शादी की थी. रामनारायण रघुवंशी से शादी के दौरान उसने अपना नाम रीना तिवारी बताया था. दोनों की शादी मंदिर में हुई थी. घर पहुंचने पर इस लुटेरी दुल्हन ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और दो-तीन दिन दूसरे कमरे में रही. फिर एक दिन उसने घर का सारा कीमती सामान सोने चांदी के गहने और कैश लेकर भाग गई. अगले दिन जब घर का सारा सामान और दुल्हन घर में नहीं मिली तब रामनारायण ने मामले की शिकायत पुलिस में की.   पुलिस ने जांच में पाया की आरोपी रीना ऊर्फ सीता जबलपुर में है.