IndoreMadhya Pradesh

डांसिंग गर्ल श्रेया के बाद अब एक और लड़के की तलाश में है पुलिस

इंदौर में डांसिंग गर्ल श्रेया कालरा के वीडियो से बवाल मचने के बाद अब जम्पिंग बॉय का वीडियो सामने आया है. पुलिस अब इसकी भी तलाश कर रही है. ये लगातार दूसरी बार है जब इस तरह का वीडियो सामने आया है और किसी को जानकारी नहीं है. पुलिस के मुताबिक, यह लड़का भी मॉडल श्रेया के ही साथ था. ये वीडियो भी उसी वक्त बनाया गया था, जब श्रेया का वीडियो बनाया गया था.

गौरतलब है कि इस नए वीडियो में लड़का रसोमा चौराहे पर जम्प कर रहा है. इस दौरान उसने मूव्स भी दिखाए. लोग उसे देखते रहे और ट्रैफिक रुका रहा. इसी तरह श्रेया ने भी इसी चौराहे पर डांस किया था. वह एक कार पर भी चढ़ गई थी. उसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई थी और गाड़ियां रुक गई थीं. वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई थी.

आपको बता दें कि सड़क रमोसा चौराहे पर फ्लैश मॉब करने वाली मॉडल श्रेया कालरा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई. मामला दर्ज होने से पहले लड़की ने सफाई भी दी. उसने कहा कि डांस का वीडियो बनाकर उसने किसी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है. उसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था. विजयनगर पुलिस ने गुरवार को श्रेया के खिलाफ धारा 290 के तहत मामला दर्ज कर लिया. लड़की पर ट्रैफिक में रुकावट पैदा करने का आरोप है. इसे लेकर मॉडल का कहना है कि जब ट्रैफिक सिग्नल रेड था तब मैने डांस किया था. ऐसे में कोई नियम नहीं तोड़ा.

ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया था. बता दें, मॉडल श्रेया कालरा तीन दिन पहले भी जंजीरवाला मार्ग पर एक कार पर खड़े होकर डांस करती नजर आई थी. तब भी, ट्रैफिक जाम हो गया था. युवती ने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी वीडियो शेयर किया और खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया.

हैरान हो गए थे लोग


श्रेया ने जैसे ही डांस किया वैसे ही चौराहे पर खड़े लोग हैरान रह गए. हालांकि रेड लाइट के दौरान ही श्रेया ने यह डांस किया. बाद में उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उसने लोगों से मास्क पहन की अपील करते हुए इस फ़्लैश मॉब को किया है. वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब वीडियो ट्रैफिक पुलिस ने देखा तो विभाग ने युवाओं से अपील की है कि वह इंटरटेनमेंट ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान को खतरा ना हो.