BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मास्क पहनने की सहमति के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में सीएम के साथ फिर बिना मास्क के दिखे

ग्वालियर।  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में संक्रमण के बढ़ते दौर के बीच भी सार्वजनिक कार्यक्रम में बिना मास्क लगाए दिखाई दिए। बुधवार को इंदौर में मास्क नहीं पहनने के सवाल पर उन्होंने कहा था- मैं कभी मास्क नहीं पहनता। इस बयान से आलोचनाओं में घिरे मिश्रा ने गुरुवार को वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर माफी मांगी।


उन्होंने कहा- मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।


भोपाल में बयान जारी करने के कुछ घंटे बाद ही वे ग्वालियर में दो कार्यक्रमों में बिना मास्क के दिखाई दिए। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मास्क लगाए हुए थे।


मुख्यमंत्री गुरुवार को ग्वालियर में आकाशवाणी के पास उपचुनाव के लिए बनाए गए भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सरकार की साख का सवाल है।