Madhya PradeshMorena

21 मौतों के बाद, खेतों से 600 लीटर ओपी के साथ भारी मात्रा में देशी-अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद

मुरैना: जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हिने के बाद मुरैना पुलिस की नींद से जागी है. डीआईजी चम्बल रेंज ने आज तीन थानों के पुलिसबल के साथ आज दोपहर छैरा-मानपुर गांव में दबिस दी. पुलिस को सरसों के खेत में कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी मिली. पुलिस ने मौके से 600 लीटर ओपी के साथ बाजरे की करब में दबी अंग्रेजी शराब की पेटियां बड़ी संख्या में बरामद की है.

चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना के निर्देश पर गठित दल ने बुधवार को मानपुर-छैरा गांव में पहुंचकर अवैध देशी शराब बनाने वाली भट्टियों पर छापामार कार्यवाही की. कार्यवाही के दौरान पुलिस को सरसों के खेत में कच्ची शराब बनाने वाली हाथ भट्टी मिली। यहां पर कच्ची शराब तैयार करने के बाद इसे बोतल व थैलियों में पैक कर उन पर ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर लगाने के बाद सस्ते दामों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने मौके से 600 लीटर ओपी के साथ पैकिंग मशीन, बोतलों का खाली बारदाना तथा नकली स्टीकर बरामद किये है. इसके अलावा पुलिस को बाजरे की करब के नीचे छिपाकर रखी देशी व अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली है. दल में अपर आयुक्त अशोक कुमार चैहान, पुलिस महानिरीक्षक राजेश हिंगणकर सहित अंबाह, मुरैना, सबलगढ़ एसडीओपी सहित अन्य बल के लोग उपस्थित थे. उप महानिरीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि ग्राम छैरा में 600 लीटर ओपी शराब सहित बोतल पैकिंग मशीन, 4 हजार बोतल और स्टीकर जप्त किये है.