Gwalior news

14 साल कोशिश के बाद ग्वालियर की किरण नज़र आयेंगी केबीसी की हाट सीट पर

ग्वालियर: सालों की कोशिशों के बाद अगर किसी को सफलता मिलता है तो उसका स्वाद कुछ ही और होता है. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मैंने केबीसी की हाट सीट पर पहुँचने के लिए 14 साल कोशिश की, उसके बाद इस साल सफलता मिली, लेकिन इससे पहले कई चरणों से होकर गुजरना पड़ा. ऐसा लगा मानो यह किसी शो का टेस्ट नहीं, बल्कि एमपीपीएससी हो. यह कहना है पेड वुमन फाउंडेशन की संयोजक किरण वाजपेयी का. वे कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति की प्रतिभागी रह चुकी हैं और हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दे चुकी हैं. रिकार्डेड एपिसोड का टेलिविजन पर 14 जनवरी को प्रसारण होगा, जिसका प्रोमो सोमवार से शुरू हो चुका है.

संघर्ष के दिन

किरण ने बताया केबीसी के शो तक पहुंचने के लिए भी उन्होंने संघर्ष किया है. संघर्ष का सामना करना उनके लिए नई बात नहीं, क्योंकि वे कैंसर का सामना कर उसे हरा चुकी हैं. उन्होंने बताया मुंबई जाने से पहले उनका ग्वालियर में कोविड टेस्ट हुआ. इसके बाद मुंबई में भी टेस्ट हुआ. इसके अलावा रिपोर्ट आने तक क्वरंटाइन रहना पड़ा. जब रिपोर्ट निगेटिव आई तभी हाट सीट पर बैठ पाई. उन्हाेंने केबीसी तक पहुंचने को लेकर बताया कि उन्होंने सबसे पहले एसएमएसस से पूछे गए सवाल का जवाब दिया. जवाब सही होने पर फोन आया. इसके बाद एक टेस्ट हुआ, फिर इंटरव्यू. प्रक्रिया यहीं खत्म नहीं हुई बीस प्रश्न जीके के दोबारा पूछे गए. वीडिया मंगाया उसके बाद जाकर चयन हुआ. किरण ने बताया वे शो में जीती गई राशि के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकती.