एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना भी किसानों के साथ
भोपाल: भारत में चल रहे किसान आंदोलन का प्रभाव अब विश्वव्यापी हो चला है. किसान आनदोलन को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है. पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के साथ साथ अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की है.अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना बयान भी जारी कर दिया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि कुछ समूह अपने निहित स्वार्थ की पूर्ति के लिए एजेंडा फैलाने में लगे हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा ही कुछ गणतंत्र दिवस के दिन भी हुआ था। मंत्रालय ने कहा है कि यह सब भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने की साजिश है। विदेश मंत्रालय ने कृषि कानूनों को पाकसाफ करार देते हुए कहा है कि तीनों कानून संवैधानिक तरीके से संसद द्वारा पारित किए गए हैं और ये पूर्ण रूप से किसानों के हित में है. विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट को लेकर कहा है कि उन्होंने बिना तथ्य की जांच परख किए ही ट्वीट कर दिए. मंत्रालय ने इन ट्वीट्स को गैरजिम्मेदाराना बताया है.