मध्य – प्रदेश में मिलावट करने वालो पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस बोली – पेट्रोल – डीजल में भी हो रही मिलावट, बीजेपी बोली- कांग्रेस पार्टी में ही है मिलावट !
भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद्य तेल में मिलावटखोरी को लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. प्रदेशभर से सैंपल लिए जा रहे हैं. 16 किस्म के तेलों की 14 अगस्त तक लगातार सैंपलिंग होगी. प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 2 सैंपल लेना अनिवार्य है. सैंपल फेल होने पर कंपनी पर छापामार कार्रवाई होगी. सरकार को खाद्य तेल में मिलावट की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. अब इस कार्रवाई पर भी सियासत शुरू हो गई है.
इस पर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पेट्रोल डीजल में भी मिलावट हो रही है. इनमें भी मिलावट चल रही है. गाड़ियों का एवरेज कम आ रहा है. बीजेपी की कार्रवाई नकली है. अभी तेल देखो फिर तेल की धार देखना. मिलावट हर चीज में है. हर चीज की जांच होनी चाहिए. हालात ऐसे हैं कि खुद के खाने के गेहूं अलग से उगाए जाते हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खद इतनी मिलावट हो चुकी है, वो दूसरे मिलावटों पर सवाल नहीं उठाए तो बेहतर है. हर चीज़ पर राजनीति करना इनकी आदत है. तीज त्योहारों को देखते हुए ऐसी कार्रवाई एक अच्छा क़दम है. हालांकि अधिकारियों से निवेदन है कि बेवजह छोटे व्यापारियों को बिलकुल परेशान न किया जाए.