Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर ड्रग माफिया के खिलाफ हुई कार्यवाही

ग्वालियर: जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को ड्रग माफिया कल्लू का एक और मकान ढहा दिया. बहोड़ापुर में माफिया ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर तीन मंजिला मकान बना दिया था. कल्लू पर 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतिक्रमण विरोधी मुहिम को देखने लोगों की भीड़ लगी रही.

शहर में माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कल्लू, बहादुर, अनीष ने बहोड़ापुर व गेंडे वाली सड़क (झाड़ू वाला मोहल्ला) पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर छह मकान बना लिए थे. राजस्व विभाग ने इनके मकानों की जांच की तो वह सरकारी जमीन पर बने मिले. जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पिछले एक हफ्ते से इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक-एक करके मकान गिराए जा रहे हैं. शनिवार को कल्लू के कब्जे का मकान गिराया गया. ज्ञात हो कि सात व आठ जनवरी को बहादुर व अनीष के कब्जे वाले मकानों को गिराया गया था. अतिक्रमण करने के मामले में इंदरगंज थाने में केस भी दर्ज किया गया था.