मुरैना जिले के पूट गांव में भीषण आग लगी जिसमें कई घर तबाह
मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के पूट गांव में भीषण आग लगने से आठ घरों की गृहस्थी जल गई. आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को मवेशियां भी निकालने का मौका नहीं मिला. इस आगजनी की घटना में कई भैंसें, बकरियां जलकर खाक हो गई. लोगों काे लाखों का नुकसान हो गया. गांव के लोगों ने आगजनी की सूचना एसडीएम, सीएमओ और पुलिस थाने में दी लेकिन तीन घंटे बाद प्रशासन की टीम पहुंची और ना ही फायर बिग्रेड की गाड़ी आई, तब तक आग अपना काम तमाम कर चुकी थी.
जानकारी के अनुसार पोरसा से करीब एक किलोमीटर दूर पूट गांव में शार्ट सर्किट की वजह से झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोगों को मौका ही नहीं दिया. आग की चपेट में करीब आठ घर आ गए. इन घरों के अंदर दस भैंसें और एक दर्जन बकरियां जलकर खाक हो गयी. ग्रामीणों ने पहले आग की सूचना प्रशासनिक अफसरों और पुलिस थाने को दी. लेकिन प्रशासनिक अफसरों व पुलिस थाने का कोई रिस्पांस नहीं मिला तो गांव के लोग ही आग पर काबू पाने के लिए मैदान में उतर आए. उन्होंने हैंडपंप से पानी खींचकर टंकी और बाल्टियों से आग पर काबू पाने के लिए फैंकना शुरू किया. इस तरह गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
खेतों तक पहुंच चुकी थी आग
आग हवा के वेग के साथ ही बढ़ती हुई खेतों तक जा पहुंची. खेतों में गेहूं की फसल भी जल उठी थी. ग्रामीणों ने जब खेतों की ओर आग को बढ़ता देखा तो तत्काल खेतों में पानी फेंकना शुरू कर दिया. आग बुझाने के काम में महिला, बच्चे बुजुर्ग व युवा जुट गए. इस दौरान तीन लोग झुलस भी गए. इन लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी भेजा गया.